राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सालों पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में पांच ताबड़तोड़ छक्के लगाए और इस दौरान शेन वॉटसन का सालों पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मंगलवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच ताबड़तोड़ छक्के जड़े और इसके साथ ही शेन वॉटसन के छक्कों का एक सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब सैमसन के नाम दर्ज हो गया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड वॉटसन के खाते में था। वॉटसन ने 2008 से 2015 के बीच राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल 114 छक्के ठोके हैं, वहीं सैमसन के खाते में अब कुल 115 छक्के हो गए हैं। सैमसन ने 2013 से 2022 के बीच यह छक्के लगाए हैं। वहीं जोस बटलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 67 छक्के लगाए हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा छक्के ठोकने के मामले में चौथे नंबर पर यूसुफ पठान हैं, जिनके खाते में कुल 61 छक्के हैं, वहीं पांचवें नंबर पर...